3 Month Free EMI



आज लोन लेकर अपना काम करना एक आम बात हो गयी है, मगर आज इस कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से सब काम धंधे ख़राब होने की वजह से, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) नै बहुत बड़ी राहत देने की की कोशिश की है।  जिस से लाखो लोगो को इस कोरोना वायरस जैसी महामारी में एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

3 Month-Free-EMI-lockdown-coronavirus
RBI



जो लोग कर्ज (Loan) की किस्त (EMI) दे पाने में असमर्थ थे, अब उन सभी प्रकार के खता धारको को 3 महीने तक अपना कर्ज देने की जरुरत नहीं होगी।

आइये जानते है रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने किस किस प्रकार के कर्ज में छूट दी है, और हमे इस 3 Month free EMI छूट का लाभ कैसे मिलेगा, और हमे 3 Month free EMI की छूट से क्या नुकसान हो सकता है।



लाभ (Benefit) -



सिर्फ Fixed Term Loan और EMI पर ही 3 Month की छूट दी गयी है, हमे इस प्रकार के कर्ज की कोई भी किस्त नहीं देनी है। 

इससे उन सभी कर्जदारों को राहत मिलेगी, जिनमें होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, एग्रीकल्चर टर्म लोन, रिटेल और क्रॉप लोन उनके नाम हैं। यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बकाए पर भी लागू होगा।

RBI-Finance-minster-governor-lockdown
RBI Governor & Finance Minster of India 


मुख्य बात -


ब्याज सिर्फ 3 माह के लिए स्थगित होगी, अगर आप इस राहत का अभी लाभ उठाना चाहते है तो आप को 3 माह बाद आप को अतिरिक्त भार उठाने के लिए तैयार रहे।

इसिलए अगर आप समर्थ हे अपने कर्ज की किस्त चुकाने में तो आप इस लाभ से दूर रहने में ही लाभ है।


हालांकि, बैंकिंग नियामक (Regulator) ने बैंकों को इस तरह की राहत देने का कोई आदेश नहीं दिया।

इसने बैंकों को यह विकल्प (Option) के रूप दिया कि वे ग्राहकों के लिए इस तरह का प्रवधान कर सकते है,

साफ़ शब्दों मे कहे तो बैंक बाध्य नहीं है आप की किसी भी प्रकार की कर्ज की किस्त (3 Mont free EMI) माफ़ करने को लेकर।

मगर यह ये साफ़ कर दे की देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ये घोषणा कर दी है की वो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के इस विकल्प (Option) का सम्मान करता है।

अभी और भी बैंक इस पर विचार कर रहे है, और कुछ बैंको ने इसे अपने यह लागू करने का काम शुरू भी कर दिया है जिसमे निजी बैंक भी शामिल है।


मगर यह हमे एक बार फिर से समझने की ज़रूरत है की कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से जो Lockdown होने से जो आर्थिक संकट हमारे सामने हे, उसकी वजह से हमारी कर्ज चुकाने की गुंजाइश नहीं हे, तभी हम इस योजना का लाभ ले, अन्यथा नही ले।

क्यों की ये लाभ आप को 3 माह बाद बहुत भरी पडेगा।

3-month-free-emi, loan-free, lockdown
3 Month Free EMI


आप की अभी न चुकाई हुई क़िस्त से आप को 3 माह बाद अतिरिक्त ब्याज का सामना करना पड़ सकता है।

यहां ये याद रखे अगर आप कर्ज नहीं देते है 3 माह तो आप सिविल स्कोर (Credit Score) पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योकि बैंक 3 माह की सिविल रिपोर्ट क्रेडिट अधिकारियो को नहीं देगा।

इन सब बातों में में हमे ये भी ध्यान रखना होगा की हम Credit Card का भुगतान कर सकते है तो कर देना चाहिए, क्यों की क्रेडिट कार्ड  (Credit Card) की ब्याज दर बहुत ही जायदा होती है करीब 36-42 परसेंट तक।


3-EMI-FREE-LOAN-LOCKDOWN
3 Month Free EMI


यह हमे बिलकुल ही इस बात का ध्यान रखना ही होगा की अगर हम Coronavirus (COVID-19) की वजह से हुए Lockdown से पैदा हुए आर्थिक संकट का सामना कर रहे है तभी इस योजना का लाभ ले।


27 मार्च को The Print में छपी खबर के अनुसार जनवरी माह के अंत तक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के आंकड़ों से पता चलता है की HOME LOAN पर 13 लाख करोड़ और AUTO LOAN पर 2 लाख करोड़ बकाया हे।

सभी गैर-खाद्य ऋण (Non-food loan) उद्योग, सेवाओं, कृषि (Agriculture) और व्यक्तिगत ऋणों (Personal Loan) में 30 जनवरी तक 89 लाख करोड़ रुपये थे।

lockdown-rbi-stock-market-
Stock Market


अब अधिकतर सभी बैंक सरकारी और निजी अपने ग्राहकों को ये योजना को विक्लप के तौर में चुनने का विक्लप दे रही है।

3 Month free EMI योजना का लाभ लेने के लिए और किसी भी अधिक जानकारी के लिए जल्द से जल्द अपनी बैंको से सम्पर्क करे।

यह योजना अब 3 महीने के लिए और बढ़ा दी गयी है, अब ये योजना अगस्त माह तक चलेगी। 

22-05-2020 को हुई प्रेस वार्ता के दौरान RBI के गवर्नर ने जानकारी दी  

Lockdown का पालन करे और घर पर ही रहे।

हमे इस कोरोना वायरस Coronavirus (COVID-19) जैसी महामारी को जल्द से जल्द हराना है।

अपना और अपनों का बहुत ध्यान रखे।

धन्यवाद। 


यह भी पढ़े 
कोरोना वायरस  क्या है 


#3MonthFreeEMI
#Coronavirus
#Lockdown
#IndiaFightCorona





4 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post