Coronavirus Lockdown Guidelines What Open From April 20
कोरोना वायरस के नए नियम जो 20 अप्रैल से लागू होंगे।
पंजाब ने लॉक डाउन को 15 मई तक बढाया
लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत- प्रवासी मजदूरों, छात्रों और सैलानियों को घर लौटने की सरकार ने दी इजाजत।
पंजाब ने लॉक डाउन को 15 मई तक बढाया
लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत- प्रवासी मजदूरों, छात्रों और सैलानियों को घर लौटने की सरकार ने दी इजाजत।
हालांकि इसके लिए राज्य की सहमति की जरूरत होगी।
भारत सरकार 4 मई को नए लॉक डाउन नियम जारी करेगी
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक देशभर में बढ़ाए लॉकडाउन के बाद गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है।
जो इलाके कोरोना वायरस (COVID-19) हॉट स्पॉट नहीं है, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ नई सेवाएं शुरू होंगी।
लॉकडाउन के नए नियमों के अंतर्गत जो क्षेत्र कोरोना वायरस से बेहद कम प्रभावित/मुक्त रहेंगे, वहां सरकार 20 अप्रैल से कुछ बंदिशों के साथ ओद्योगिक और अन्य गतिविधियों की इजाजत देगी।
New Guidelines (Jagran Josh) |
कोरोना वायरस की महामारी के चलते देश में लॉकडाउन 3 मई तक और बढ़ाने के साथ ही आज यानि बुधवार को नई गाइडलाइन (New Lockdown Rulles) जारी कर दी है। जो इलाके लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से बहुत काम प्रभावित/मुक्त हुए है। वहां पर कुछ बंदिशों के साथ ओद्योगिक और अन्य गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी।
मंगलवार को देश के नाम सम्बोधन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया की जो इलाके कोरोना वायरस हॉटस्पॉट हे उन इलाको में सख्ती और ज्यादा रहेगी। साथ ही उन्होंने ये भी बतया की 20 अप्रैल से कुछ गतिविधियों को इज़ाज़त भी मिलेगी।
इन गतिविधियों की मिलेगी 20 अप्रैल से इजाजत
- कृषि और इससे जुड़े कार्य
- चुनिंदा औद्योगिक गतिविधियां
- डिजिटल इकोनॉमी
- जरूरी और गैरजरूरी माल परिवहन
- कृषि विपणन
- कीटनाशक, बीजों के निर्माण-विपणन और वितरण की गतिविधिययां
- दूध की सप्लाई, मिल्क प्रोडक्ट, कुक्कुट पालन और मछली पालन गतिविधियां
- पशु पालन से जुडी चुनिंदा गतिविधियां
- चाय, काफी और रबर प्लांटेशन
- ग्रामीण क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग गतिविधियां
- सड़क निर्माण, सिंचाई प्रोजेक्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डिंग और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट
- मनरेगा के अंतर्गत कार्य, खासकर सिंचाई और जल संरक्षण से जुड़े काम
- आईटी हाडेवेयर निर्माण और जरूरी सामान की पैकेजिंग
- कोल, मिनरल और आयल प्रोडक्शन
- आरबीआई, बैंक, एटीएम, इंश्योरेंस कंपनियां आदि
- ई-कॉमर्स (सिर्फ जरुरी सामान), आईटी और डाटा व कॉल सेंटर्स
- कूरियर सर्विस
- ऑनलाइन शिक्षण (टीचिंग)और डिस्टेंस लर्निंग जैसे गतिविधियां
- स्वास्थ्य सेवाएं और सोशल सेक्टर
- केंद्र, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों के कार्यालय
- सभी अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, महिलाश्रम, विधवाश्रम आदि
- छोटे लॉज
इन गतिविधियों की अभी नहीं होगी इजाजत
- हवाई, बस, मेट्रो और रेल यात्रा
- शैक्षिक और ट्रेनिंग/कोचिंग इंस्टीट्यूट
- हॉस्पिटेलिटी सर्विस जैसे होटल आदि
- सिनेमा हॉल्स, थिएटर
- औद्योगिक और कमर्शियल गतिविधियां
- शॉपिंग कॉम्पलेक्स
- सामाजिक, राजनीति और अन्य गतिवधियां
- धार्मिक गतिवधियां, सम्मेलन आदि
- जिम, खेल परिसर, स्विमिंग पूल
गाइडलाइन (दिशा-निर्देशों) से यह सुनिश्चित हुआ कि कृषि गतिविधियां, निर्माण, लॉजिस्टिक्स, ई कॉमर्स आदि शुरू होने से कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई पर कम से कम असर पड़े।
दिल्ली राज्य और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट के नियम लागू नहीं होंगे।
पंजाब राज्य में भी सिर्फ गेंहू किसानो को ही बहार निकलने की इज़ाज़त होगी।
दिल्ली राज्य और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट के नियम लागू नहीं होंगे।
पंजाब राज्य में भी सिर्फ गेंहू किसानो को ही बहार निकलने की इज़ाज़त होगी।
देना पड़ेगा जुर्माना।
पूरे देश में सार्वजनिक स्थलों पर थूकना पर रोक लगा दी गई है। यदि ऐसा करते हैं तो इसके लिए कड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है। कोरोना वायरस (COVID-19) की जंग से लड़ने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
Prime Minster of India (Twitter) |
ऊपर दी हुई जानकारी अलग अलग माध्यम से इकट्ठी की गयी है किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए क्लिक करे।
(UT) के लिए।
कोरोना वायरस (COVID-19) को खत्म करने में सरकार की मदद करे।
अपनी और अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिए घर में ही रहे और लॉकडाउन के नियमो का पालन करे।
मास्क का उपयोग करे, Social Distancing का पालन करे, बार बार हाथो को साबुन से धोये।
आइओस के लिए
Arogya Setu app अपने मोबाइल में ज़रूर डाउनलोड करे
एंड्रॉइड के लिएआइओस के लिए
अपना और अपनों का बहुत ध्यान रखे।
Really good & important informations for all.... living in India as well as Abroad.
ReplyDelete👍👍
Thanks!
DeletePost a Comment