Whatsapp Forward Messages Limit


हम सभी की जिंदगी में व्हाट्सएप एक बहुत ज़रूरी हिस्सा बन गया है। मगर कुछ लोग उसका इस्तेमाल अफवाह फैलाने के लिए या लोगो को गुमराह करने के लिए करने लगे है।

इस सब पर रोक लगाने की कोशिश के लिए विश्व की सबसे बड़ी सोशल चैट एप्लीकेशन व्हाट्सएप (Whatsapp) ने मंगलवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते एक फैसला लिया है।


Whatsapp-Corona-Forward-limit
Whatsapp Forward


आईये जानते है उस फैसले के बारे में।


व्हाट्सएप (Whatsapp) ने कल यानि मंगलवार से कोरोना वायरस से जुड़ी गलत सूचना और अफवाहों को फैलने से  रोकने के लिए फॉरवर्ड मैसेज करने की लिमिट में बदलाव किया है। जिसके तहत अब यूजर्स किसी भी फॉरवर्ड मैसेज को एक बार में एक सिर्फ एक ही चैट पर शेयर कर सकेंगे।

पहले ये सुविधा एक बार में एक साथ पांच लोगो को भेजने की थी।

यह लिमिट खास तौर से उन मैसेज पर रहेगी जिन मैसेज को पहले ही पांच या उस से अधिक बार फॉरवर्ड किया जा चुका होगा।


व्हाट्सप्प के अनुसार इसकी बीटा टेस्टिंग जारी है। 

25 फीसदी की कमी होगी। 


इस रोक से अब एक समय में एक ही बार कोई भी मैसेज किसी एक ही चैट पर फॉरवर्ड किया जा सकेगा।  व्हाट्सएप पर अगर हम फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज करेंगे तो हमे ऊपर की तरफ डबल टिक दिखेगा।


double-tick-Whatsapp-Forward
Whatsapp Double Tick


व्हाट्सएप के अनुसार ये फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज लिमिट 5 थी जिस कम कर के अब 1 कर दिया गया है। 

इस रोक की वजह से व्हाट्सप्प पर फॉरवर्ड मैसेज करने की संख्या में 25 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है।

40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज़ हुई। 


एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते हुए Lockdown की वजह से घरो में बंद लोग दुनिया से जुड़ने के लिए ऑनलाइन सोशल साइट्स का रुख कर रहे है।

जिसकी वजह से ही व्हाट्सप्प पर फॉरवर्ड मैसेज करने वालो की संख्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज़ की गयी है।



Whatsapp-Forward-Mask-Corona-Virus
safety Mask 



व्हाट्सएप के अनुसार वो ऑटोमेटेड और बल्क मैसेज भेजने की कोशिश करने वालो के करीब 20 लाख अकॉउंट हर महीने बंद कर देती  है। 


व्हाट्सएप ने ये जानकारी भी दी की फॉरवर्ड करने से पहले इन मैसेज को दो बार चेक करने से अफवाहों को रोकने में बहुत मदद मिलेगी, व्हाट्सएप अभी इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और जल्द से जल्द इसके बारे में और अधिक जानकारी हमे मिलेंगी।

Whatsapp ने Forward Message Limit का कदम ऐसे समय में उठाया है जिस समय दुनिया भर की सरकारे फ़र्ज़ी खबरों से निपटने की चुनौती का सामना कर रही है।

Whatsapp-Corona-Virus-Mask-Forward
Whatsapp Forward Messages 



व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी फॉरवर्ड मैसेज की सत्यता जाने बिना उसको आगे किसी के साथ साझा न करे और गलत अफवाह फैलने से रोके। 

अपना और अपनों का बहुत ध्यान रखे। 

धन्यवाद। 

यह भी पढ़े 
CBSE NEW DATE SHEET 

#WhatsappForwardMessageLimit
#Covid-19
#Lockdown


Post a Comment

Previous Post Next Post